Home > Product > 11. ACS BOOKS PUBLISH > ACS Crystal - Joshi & Choudhary Book - Hindi
इस थेरेपी में शरीर के कुछ निश्चित हिस्सों पर क्रिस्टल रखा जाता है या फिर शरीर पर घुमाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि हमारे शरीर में सात चक्र होते हैं जहाँ पर पूरे शरीर की ऊर्जा एकत्रित रहती है। जब भी किसी चक्र की ऊर्जा असंतुलित होती है तब शरीर के उस हिस्से में दर्द होने लगता है। क्रिस्टल थेरेपी के द्वारा चक्रों को संतुलन में लाने का प्रयास किया जाता है ताकि आप शारीरिक कष्टों से मुक्ति पा सकें। क्रिस्टल थेरेपी में कौन से क्रिस्टल का उपयोग करना है, किस रंग के क्रिस्टल का उपयोग करना है और इन्हें शरीर के किस हिस्से पर रखना है इन सारी चीज़ों का ध्यान में रखकर थैरेपिस्ट क्रिस्टल हीलिंग करता है। ताकि इसका सही लाभ मिल सकें।